देहरादून. एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी तो मामला इसलिए सनसनीखेज़ हो गया क्योंकि इससे पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें उसने वजह बताई और कुछ नाम भी. हल्द्वानी में खुदकुशी का एक बड़ा मामला सामने आया, जब पता चला कि उत्तराखंड में एनडी तिवारी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मार ली. बुधवार को आत्महत्या की खबरों में हरिद्वार का भी एक मामला शामिल हुआ, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने आश्रय गृह में पंखे से लटककर जान दे दी.
केस 1 इस तरह है कि सुसाइड करने से पहले एक युवक ने वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया. इस लड़के ने वीडियो में कहा, ‘मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. अतुल, अजय और ललित बंसल तीनों भाई लगाातर टॉर्चर कर रहे हैं. प्रॉपटी के विवाद को लेकर ये रोज़ नये पंगे खड़े कर रहे हैं. मेरा दिमाग खराब हो गया है. ये तीनों ही मेरी मौत के ज़िम्मेदार हैं. बाय…’ यह वीडियो ने केवल सोशल मीडिया में वायरल हुआ बल्कि पुलिस ने इसके आधार पर कार्रवाई भी की.
दरअसल 28 साल का शिवम कुमार हनुमान चौक देहरादून का रहने वाला था. डिफेंस कॉलोनी फाटक पर उसने सुसाइड किया. पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वीडियो में बताए गए तीन में से दो लोगों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने ये भी बताया कि पीड़ित परिवार पहले कभी पुलिस के पास नहीं आया. सिटी एसपी सरिता डोभाल ने कहा, तथ्यों की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
केस 2 : लापता हुई लड़की यूपी से मिली और फिर…
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतका हरिद्वार के ही बोंगला गांव की रहने वाली थी, जो दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. बीते मंगलवार को हरिद्वार पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के देवबंद से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करना चाहा था, लेकिन उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था.
पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग कर उसे आश्रय गृह भेज दिया था. बुधवार सुबह किशोरी आश्रय गृह के पंखे से झूलती मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस किशोरी को कोर्ट के आदेश पर मेडिकल कराने तक आश्रय गृह भेजा गया था.
केस 3 : टैंक पर चढ़कर कहा, मुझे फंसाया जा रहा है
हल्द्वानी निवासी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एचआर बहुगुणा ने खुद को सीने में गोली मार ली. रोडवेज में बड़े बाबू के तौर पर तैनात बहुगुणा की आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है, लेकिन एक खबर में पूरा घटनाक्रम बताया गया कि उन्होंने बुधवार को ओवरहेड टैंक पर चढ़कर कुछ देर पुलिस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ पोती से दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया और बहू उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुनवाई का आश्वासन देकर टैंक से उतरने के लिए मनाया. लेकिन बातचीत के बाद उतरने के बजाय बहुगुणा ने 315 बोर के तमंचे से खुद को ही गोली मार ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे बहुगुणा के खिलाफ पोती से दुष्कर्म के अलावा एक पड़ोसी महिला ने अभद्रता का केस भी दर्ज करवाया था.
(देहरादून से सतेंद्र बर्त्वाल, हरिद्वार से पुलकित शुक्ला और हल्द्वानी से शैलेंद्र नेगी के इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Suicide Case, Uttarakhand news