उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) की कैबिनेट (Cabinet) ने आज देर शाम अहम फैसला किया. कैबिनेट ने प्रदेश में 18 से 45 साल के करीब 50 लाख लोगों का कोरोनारोधी वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने के फैसले को मंजूरी दी. बताया गया कि कोरोना टीकाकरण अभियान पर करीब 450 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 90 प्रतिशत कोविशील्ड और 10 फीसदी कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई के लिए पहले पेमेंट का प्रावधान करने को भी मंजूरी दी है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार इसकी रोकथाम का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में तीरथ सिंह रावत की सरकार ने 18 से 45 साल के बीच के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है. सरकार ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है. इसके तहत अब प्रदेश में मास्क न पहनने पर सख्ती का फैसला किया गया है. मास्क न पहनने पर अब 200 रुपए की जगह 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा.
आज ही दोपहर खबर आई थी कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रही उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित हो गए हैं. इस खबर की पुष्टि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की थी. उन्होंने बताया था कि इन संक्रमितों में से केवल एक महिला पुलिसकर्मी ही गंभीर स्थिति में है. गर्भवती होने के कारण उन्हें कोरोनारोधी टीका नहीं लगाया जा सका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 21:18 IST