रिपोर्ट : हिना आज़मी
देहरादून. वाहन चलाते वक्त अन्य लोगों को सावधान करने के लिए गाड़ियों में हॉर्न लगाए जाते है, जो इंसान के सुनने की क्षमता के अनुरूप होते हैं लेकिन कई लोग बिना वजह वाहनों में शोर शराबे के लिए कर्कश ध्वनि वाले प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर लगाते है, जिनसे लोगों को परेशानी होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ एक बार फिर देहरादून ट्रैफिक पुलिस सख़्ती बरतने जा रही है. ऐसे लोगों को पहले समझाया जाएगा और इसके बाद न मानने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने जानकारी दी कि देहरादून यातायात पुलिस प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अब कार्रवाई करने वाली है. उन्होंने बताया कि “हॉंक फ्री दून” एक दिन की कार्रवाई नहीं है बल्कि साल 2023 के लिए हमने यह टारगेट बनाया है कि देहरादून शहर को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्रवाई करते हुए युवाओं की बुलेट आदि से साइलेंसर उतरवाए गए थे.
विभिन्न धाराओं में होगी कार्रवाई
उन्होंने आगे बताया कि देहरादून में बस संचालकों को पहले जागरूक किया जाएगा कि तेज ध्वनि इंसान के लिए कितनी खतरनाक है, इसलिए निर्धारित मानकों के मुताबिक ही बसों में हॉर्न लगाया जाए. निर्धारित मानकों के विरुद्ध प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले अगर समझाने पर नहीं मानेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए यातायात पुलिस की टीम बस ड्राइवरों और संचालकों से जाकर मिल रही है और उन्हें जागरूक कर रही है. ऐसे चालकों पर पब्लिक न्यूसेंस की धारा-133 सीआरपीसी/ पुलिस एक्ट में चालान/ 107/ 116 सीआरपीसी (शांति भंग)की कार्रवाई की जा सकती है.
लोगों की अभियान से बंधी उम्मीदें
बताते चलें कि देहरादून यातायात पुलिस द्वारा वाहनों में साइलेंसर, प्रेशर हार्न का प्रयोग और बिना वजह ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.देहरादून निवासी जितेंद्र का कहना है कि देहरादून ट्रैफिक पुलिस का ‘हॉंक फ्री दून’ अभियान बेहतरीन प्रयास है क्योंकि कई लोग जरूरत से ज्यादा तेज आवाज वाले हॉर्न, प्रेशर हॉर्न और बाइक में साइलेंसर से आसपास के लोगों को परेशान करते हैं. कई बार देर रात में भी युवा प्रेशर हॉर्न बजाकर जनता को परेशान करते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस ड्राइव से देहरादून में जरूर सुधार आएगा.
.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा