आज से देहरादून से आने-जाने वाली ट्रेनों का टाइम बदल गया है.
भारतीय रेल के 7000 ट्रेनों का टाइम बदलने का असर उत्तराखंड पर भी पड़ा है. राजधानी देहरादून आने-जाने वाली ट्रेनों का समय आज से बदल गया है. रेलवे ने नई समय सारणी जारी कर दी है. देहरादून से दिल्ली जाने वाली नंदादेवी और काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस को छोड़कर सभी ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव किया गया है. विशेष बात यह है कि नंदादेवी एक्सप्रेस अब देहरादून से काठगोदाम एक्सप्रेस से पहले चलेगी.
दरअसल भारतीय रेल हर साल ट्रेनों के टाइम टेबल में एक जुलाई से बदलाव करता है. भारतीय रेल ने क़रीब 7 हज़ार यात्री गाड़ियों का समय बदला है. दरअसल रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड को 5 मिनट से लेकर 3.25 घंटे तक बढ़ा दिया है जिसकी वजह से यह टाइम टेबल बदला गया है. इसके चलते रेलवे की 16 ज़ोन की ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. इसमें उत्तर रेलवे की 167 ट्रेनों का समय बदला गया है.
उत्तराखंड में यह पड़ेगा फ़र्क
काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस अबसे दस मिनट पहले देहरादून पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन सुबह 4.30 पर देहरादून पहुंचती थी, जो अब 4.20 पर पहुंचेगी. देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से 30 मिनट देर से रवाना होगी. यह ट्रेन अब 11.25 पर चलेगी. मदुरै से देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस दस मिनट पहले 4.45 पर आएगी.
VIDEO: देहरादून शहर के साथ यहां का रेलवे स्टेशन भी होगा स्मार्ट
देहरादून से दिल्ली जाने वाली जन शताब्दी अब पांच मिनट पहले सुबह पांच बजे रवाना होगी. देहरादून से इलाहबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर बजकर 20 मिनट पर जाएगी. गोरखपुर से देहरादून आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 1.55 पर देहरादून पहुंचेगी. इस ट्रेन के जाने के समय में भी बदलाव हुआ है. ट्रेन अब पांच मिनट पहले दोपहर 3.20 पर जाएगी.
देहरादून-दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस भी अब पांच मिनट पहले से चलेगी. यह ट्रेन पहले देहरादून से सुबह 9.25 पर जाती थी, अब यह 9.20 पर जाएगी. देहरादून से दिल्ली जाने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस भी 40 मिनट पहले जाएगी.
VIDEO: जानवरों को बचाने के लिए, रेलवे पटरी से कूड़ा उठाया राजाजी प्रशासन ने
Facebook पर उत्तराखंड के अपडेट पाने के लिए कृपया हमारा पेज Uttarakhand लाइक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Indian railway, Railway, Uttarakhand news