सिंधिया से मुलाकात करते सीएम धामी.
नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हाल ही में शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरके सिंह (Jyotiraditya Scindia And RK Singh) से रविवार को भेंट (Meet) की और पहाड़ी राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष से भी भेंट की.’’
अपने ट्वीट में सीएम धामी ने लिखा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष जी से शिष्टाचार भेंट की और राज्य के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर. के. सिंह से भी रविवार को भेंट की.
आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी से भेंट कर प्रदेश में हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
राज्य में संचालित की जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिये सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की अनुमन्यता प्रदान करने का आश्वासन देने हेतु उनका आभार प्रकट किया। pic.twitter.com/bpwZQ9HpQL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 11, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jyotiraditya Sindhiya, Pushkar Singh Dhami
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड