उत्तराखंड पहुंचे मेहमानों का परंपरागत अंदाज में स्वागत करते कलाकार
देहरादून. जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर (नैनीताल) में आयोजित होने वाली चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. मेहमानों में से 18 प्रतिनिधि भारत से, रसिया से 04, नाइजीरिया से 01, फ्रान्स से 02, इटली से 02, यूएसए से 02, कोरिया से 01, यूनाइटेड किंगडम से 05, जापान से 01, स्पेन से 01, साउथ अफ्रीका से 04, ऑस्ट्रेलिया से 01, नीदरलैण्ड से 01, कनाडा 02, सऊदी अरब से 03, ब्राजील से 01, चाईना से 02 से प्रतिनिधि थे.
पन्तनगर पहुंचने पर मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मेहमानों के स्वागत किया. कुमाऊॅनी परिधानों में सुशोभित सांस्कृतिक टीम द्वारा तिलक लगाकर, पहाड़ी टोपी, पटका, तुलसी माला पहनाकर सभी मेहमानों का स्वागत किया गया. सभी प्रतिनिधि पहाड़ी टोपी एवं कल्चर से अभिभूत एवं खुश नजर आए. मेहमानो द्वारा पहाड़ी सांस्कृति आधारित छोलिया नृत्य एवं कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया. विदेश से आये मेहमानों ने इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद किया और रते हुए एवं सेल्फी लेते हुए नज़र आए तो कुछ प्रतिनिधि कुमाऊनी संगीत की धुन पर नृत्य करने से खुद को नहीं रोक पाए और संगीत पर जमकर थिरके.
प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने के लिए स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. प्रतिनिधियों के लंच की व्यवस्था स्थानीय होटल रेडीशन ब्लू में की गई थी, जिसमें पहाड़ी एवं स्थानीय व्यंजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी. भोजन के बाद डेलीगेट्स ने रामनगर के लिए प्रस्थान किया.
रामनगर पहुंचने के बाद जी 20 मेहमानों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ. पहाड़ी डांस करती हुई महिलाओं ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. आपको बता दें कि 18 देशों के 60 से ज्यादा वैज्ञानिक रामनगर में तीन दिनों तक अलग-अलग मुद्दों पर मंथन करेंगे. इसको लेकर रामनगर को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
कॉर्बेट नगरी रामनगर जी 20 मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. मंगलवार शाम 18 देशों के 60 से ज्यादा डेलिगेट्स रामनगर पहुंच गए. स्थानीय लोग भी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए बेहद उत्सुक थे और जी 20 के कार्यक्रम को पर्यटन के लिए एक नई उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं.
.
Tags: G20, G20 Summit