Uttarakhand के मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
देहरादून. उत्तराखंड के बीजेपी सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को शहादत नहीं बल्कि ‘दुर्घटना’ करार दिया. मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्घटना और शहादत में अंतर होता है. किसी के साथ कोई हादसा हो जाए तो वो दुर्घटना होती है. उन्होंने कहा कि दोनों ही हमारे प्रधानमंत्री थे और बड़े नेता थे, लेकिन उनके साथ दुर्घटना हुई.
मंत्री गणेश जोशी भारत जोड़ो यात्रा के समापन भाषण में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि शाहदत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं हो सकता. भारत के स्वतंत्रता की लड़ाई में भगत सिंह, वीर सावरकर और चंद्रशेखर की शाहदतें देखी है. शहादत और दुर्घटना में फर्क होता है. उन्होंने राहुल पर तंज कस्ते हुए कहा कि लेकिन कोई भी अपनी समझ के अनुसार ही बोल सकता है.
प्रधानमंत्री की वजह से राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
गणेश जोशी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाई, जिसकी वजह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सकुशल समापन हुआ और उन्होंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया. अगर धारा 370 नहीं हटती तो राहुल गांधी वहां नहीं जा पाते.
राहुल गांधी ने साधा था निशाना
भारत जोड़ो यात्रा लेकर कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी ने 30 जनवरी को कहा था कि उनकी दादी और पिता की हत्या के बारे में उन्हें फोन पर बताया गया था. हिंसा भड़काने वाले उस दर्द को क्या समझेंगे. बीजेपी और आरएसएस वाले इस दर्द को कभी नहीं समझेंगे. एक सैनिक का परिवार समझेगा, पुलवामा शहीद हुए जवानों के परिवार वाले समझेंगे और कश्मीरी समझेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Rahul gandhi