कश्मीर के पुलवामा में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है. मेजर विभूति ढौंडियाल पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राईफल में तैनात थे मेजर ढौंडियाल. आज ही पुलवामा में शनिवार को शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का आज अंतिम संस्कार है और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जुट रहे हैं. बता दें कि बीते चार दिन में कश्मीर में उत्तराखंड के चार जवान शहीद हो गए हैं.
मेजर विभूति ढौंडियाल देहरादून नेश्विला रोड के डंगवाल मार्ग पर रहते थे. 55 आरआर में मेजर 31 वर्षीय विभूति कुमार ढौंडियाल तीन बहनों के इकलौते भाई थे. अभी उनकी शादी को एक साल भी नहीं हुआ थआ. पिताजी स्वर्गीय केएन ढौंडियाल सीडीओ आफिस में थे. घर में अभी दादी और मां मौजूद हैं. अभी उन्हें मेजर की शहादत की जानकारी नहीं दी गई है.
न्यूज़ 18 इस ख़बर पर नज़र बनाए हुए हैं. जैसे ही हमें और जानकारी मिलेगी हम ख़बर अपडेट करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 18, 2019, 10:49 IST