देहरादून. पूरे उत्तराखंड में आज 28 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 28 के साथ ही 29 जून के लिए भी चार ज़िलों में तेज़ और भारी बारिश के आसार के चलते मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है. पहाड़ों के साथ ही देहरादून और नैनीताल जैसे इलाकों में भी भारी बरसात होने का अनुमान दिया गया है. वहीं, कुछ ज़िलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद कहीं मकानों में पानी घुसने और कहीं लगातार बिजली गुल होने के हालात बने हुए हैं.
मौसम विभाग ने 28 जून के आसपास राज्य में मॉनसून आने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन इससे पहले ही कई हिस्सों में मॉनसून की दस्तक महसूस की जा चुकी है. मौसम विभाग ने सोमवार शाम करीब 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां रहने और यात्रा करने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है. इसके साथ ही, देहरादून, नैनीताल, चंपावत में भी कई इलाकों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है.
28 और 29 जून को ख़ासतौर से तेज़ बारिश का पूर्वानुमान देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि तेज़ आंधी और तूफान से भी कई जगह परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान पहाड़ों में लोगों को सुरक्षित रहने की ज़रूरत है क्योंकि यहां तेज़ बारिश के चलते भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.
चार धाम में क्या है मौसम का हाल?
उत्तरकाशी के लिए चूंकि ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसलिए यहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो सकती है. ज़िले में रात को हल्की बारिश होने के बाद आज मंगलवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. वहीं, बद्रीनाथ में पिछले करीब तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. केदारनाथ में हल्की बारिश के बीच घने बादल यात्रियों को अपने आसपास ही महसूस हो रहे हैं. हालांकि यहां तीर्थ यात्री बने हुए हैं और यात्रा फिलहाल जारी है.
इन ज़िलों में खड़ी हो गईं समस्याएं!
टिहरी में मानसून सीज़न की पहली ही बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी. पालिका की लापरवाही से एक बार फिर बरसात में केमसारी टिनशेड कॉलोनी के करीब 150 परिवार मकान में पानी भरने की शिकायत कर रहे हैं और सुनने वाला कोई नहीं है. बारिश में नई टिहरी शहर का सारा पानी नालों गदेरों से होता हुआ गरीब मज़दूरों की इस कॉलोनी में पहुंचता है और पानी की ठीक निकासी न होने के चलते हर साल बरसात यहां आफत बन जाती है. यहां कुछ मकान टूट जाते हैं तो कुछ लोगों की जान तक पर बन आती है.
टिहरी ज़िले में ताज़ा मौसम की बात करें तो यहां भी बादल छा जाने से बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, बागेश्वर में रास्ते बंद होने बिजली गुल होने की समस्या खड़ी हो गई है. बारिश के चलते कपकोट में दो प्रमुख रास्ते बंद बताए जा रहे हैं, तो कपकोट के 25 गांवों की बिजली तीन दिन से गुल है. इस बीच, यहां कल बुधवार तक तो अच्छी खासी बारिश होने का अलर्ट लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है.
(दून से भारती सकलानी, टिहरी से सौरभ सिंह और बागेश्वर से सुष्मिता थापा के इनपुट्स के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Monsoon Update, Uttarakhand news, Weather news
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना