देहरादून. समुद्र में दक्षिण पश्चिमी मानसून की गति और दिशा को देखते हुए भी उत्तर के पहाड़ी राज्यों समेत उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार 17 मई को लगातार दूसरे दिन भी राज्य में मौसम खराब रहने से यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. आंधी तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, तो कहीं कहीं बिजली चमकने, गिरने और कहीं कहीं ओले गिरने के हालात भी रह सकते हैं. पहाड़ों की तरफ यात्रा करने वालों को सावधान रहने की ज़रूरत बताई गई है.
उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली और नैनीताल समेत कई ज़िलों में आज मंगलवार सुबह बादल छाए रहे. यहां पिछली शाम और रात अच्छी बारिश होने के बाद आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के हवाले से खबरें हैं कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है.
चार धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने की ज़रूरत बताई जा रही है. बद्रीनाथ और केदारनाथ में सोमवार को बारिश व बर्फबारी के बाद यहां मौसम आज भी असामान्य रह सकता है. वहीं, यात्रा मार्ग पर भी कहीं कहीं बारिश की संभावना से एक बार फिर जाम लगने या रास्ते अवरुद्ध होने की नौबत आ सकती है. सोमवार को बद्रीनाथ हाईवे पर 10 किलोमीटर जाम की स्थिति बनी थी, तो टिहरी व केदारनाथ समेत कई जगहों पर यात्रियों को रास्ते अवरुद्ध मिले.
हवाई सेवाएं और ट्रेनें भी प्रभावित
उत्तराखंड में मौसम खराब रहने से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई उड़ानों का समय प्रभावित रहा. दिल्ली और मुंबई की दो फ्लाइटें सोमवार को लेट हुईं तो कुछ उड़ानें डायवर्ट भी की गईं. इसी तरह, देहरादून और रामनगर तक आने जाने वाली कुछ ट्रेनें भी लेट बताई जा रही हैं. गौरतलब है कि चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में चार धाम रोड के चौड़ीकरण के काम के चलते भी रास्तों पर मौसम का असर है. कई जगह रास्ते प्रभावित होने से यात्री फंसते दिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand news, Uttarakhand Rainfall, Weather news