होम /न्यूज /उत्तराखंड /Valentine's Day: देहरादून में इश्क का इजहार कर रहे दिल्ली व MP के गुलाब, पर किस कीमत पर?

Valentine's Day: देहरादून में इश्क का इजहार कर रहे दिल्ली व MP के गुलाब, पर किस कीमत पर?

Valentine's Week : फूल विक्रेता राम परवेश ने कहा फूलों को लेकर जब लोग मुस्कुराते हुए जाते हैं, तो हमें भी खुशी मिलती है ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – हिना आज़मी

    देहरादून. रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week 2023) शुरू होता है, लेकिन प्यार के इजहार के लिए गुलाब सदाबहार है. हर प्रेम कहानी में गुलाब बहुत अहम भूमिका निभाता रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वैलेंटाइन डे से पहले गुलाबी रंगत नजर आ रही है. फूलों की दुकानें भी रंग बिरंगे गुलाबों से महक रही हैं. देहरादून में दिल्ली और मध्य प्रदेश से गुलाब मंगाया जा रहा है. 14 फरवरी के नजदीक आते ही गुलाब के दाम भी बढ़ गए हैं.

    कितने का होता है गुलाब का धंधा?

    एश्ले हॉल पर फूल बेचने वाले राहुल ने बताया आमतौर पर करीब 5000 तक की कमाई फूलों के माध्यम से हो जाती है लेकिन वैलेंटाइन सीजन में यह व्यापार 15 से 20 हजार तक पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर गुलाब 20 रुपये का बिकता है लेकिन वैलेंटाइन सीजन में इसकी कीमत 50 रुपये हो जाती है. एक सामान्य बुके का दाम 300 से 500 रुपये हो जाता है. उन्होंने बताया कि गुलाब दिल्ली और मध्य प्रदेश से मंगवाए गए हैं.

    बुके खरीदने आईं संगीता रावत ने बताया कि वैसे तो फूल सभी सुंदर होते हैं लेकिन गुलाब काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. गुलाब सिर्फ वैलेंटाइन डे पर दो कपल को नजदीक लाने का साधन नहीं होते बल्कि यह तो शादीशुदा लोगों की जिंदगी को भी महकाते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें भी शादी के बाद उनके पति ने गुलाब दिया था, जो उन्हें आज भी याद है. उन्होंने बताया कि गुलाब सेहरा हो गजरा हो या फिर जूड़ा हो, कई जगह उपयोग किये जाते हैं.

    Tags: Dehradun news, Valentines day

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें