देहरादून. उत्तराखंड में वोटिंग डे पर खटीमा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उनकी पत्नी गीता धामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं. यही नहीं, कई भाजपा नेताओं पर इसी तरह के आरोप विपक्ष लगा रहा है. कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने इस तरह के आरोप भाजपा पर लगाए हैं कि बूथों में पार्टी के सिंबल का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. सीएम धामी के प्रचार अभियान में लगातार साथ बनी रहीं गीता धामी को तो पुलिस द्वारा बाहर निकाले जाने की खबरें भी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक रीट्वीट में सीएम धामी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से सवाल किया, ‘पोलिंग बूथ पर पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करना क्या जायज़ है? क्या यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? विशेषज्ञ कृपया संज्ञान लें.’ हरीश रावत के इस पोस्ट के बाद ये खबरें भी आईं कि खटीमा में ही वोट डालने जब गीता धामी बूथ पर पहुंचीं तो वह भाजपा का सिंबल इस्तेमाल कर रही थीं, जिस पर ऐतराज़ जताते हुए पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला.
आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप
भाजपा पर पार्टी सिंबल के इस्तेमाल के आरोप खटीमा ही नहीं, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी लगे. आप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राजपुर रोड विधानसभा में बूथ संख्या 66 के अंदर बीजेपी के लोग Symbol वाला पेपर लेकर बैठे हैं.’ यह कहते हुए आप ने चुनाव आयोग से जल्द संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए दावा किया कि आप के प्रत्याशी दिमपाल सिंह ने भाजपाइयों को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Code of Conduct violation, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Assembly Election