होम /न्यूज /उत्तराखंड /उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का ट्रेंड, बे-मौसम बारिश से लेकर विंटर-समर सीजन का भी बदला समय

उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का ट्रेंड, बे-मौसम बारिश से लेकर विंटर-समर सीजन का भी बदला समय

उत्तराखंड में बदल रहा वेदर ट्रेंड.

उत्तराखंड में बदल रहा वेदर ट्रेंड.

Uttarakhand Weather Change: पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड के मौसम में वैरिएशन दिख रहा है, जिसकी वजह से समर सीजन से लेकर ...अधिक पढ़ें

देहरादून. उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने कृषि और बागवानी को भारी नुकसान पहुंचाया है. एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे बागवानी की फसलों को और अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, मौसम की अनियमितता और अचानक परिवर्तन उत्तराखंड के लिए आम बात हो गई है. एक और चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि उत्तराखंड में इस बार गर्मियों का सीज़न अगस्त तक देखने को मिल सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि बल्कि मौसम वैज्ञानिक मानते हैं.

दरअसल, पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड के मौसम में वैरिएशन दिख रहा है, जिसकी वजह से समर सीजन से लेकर मॉनसून सीजन प्रभावित है. मार्च के महीने में ही उत्तराखंड में सामान्य से 20 प्रतिशत बारिश ज्यादा देखने को मिल गई है. यानी ऑफ सीजन में ही प्रदेश में बेमौसम बारिश ने लोगों को परेशान किया. मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि यह ट्रेड प्रदेश में पिछले कुछ सालों में तेजी से देखने को मिला है.

रिसर्च पेपर से लेकर पिछले कुछ सालों के आंकड़े बताते हैं कि 1 जून से होने वाला मॉनसून सीजन प्रदेश में देरी से ही प्रवेश कर रहा है. सर्दी, गर्मी से लेकर मॉनसून सीजन में अचानक परिवर्तन हो रहे हैं. मार्च महीने में ही 2 बार पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में आया है. वेदर पैटर्न में बदलाव को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि तापमान में बदलाव कई संकेत दे रहा है. आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव दिखेंगे. गर्मियों का सीजन देर तक रह सकता है और इसकी वजह से कृषि से लेकर बागवानी पर असर दिखेगा.

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि मौसम में कई बदलाव पिछले कुछ सालों में दिखे हैं. इसकी वजह से पारा भी ऊपर नीचे हो रहा है. रोहित थपलियाल, मौसम वैज्ञानिक हैं, जो मानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों में छेड़छाड़ भी मौसम फ्लक्चुएट होने की बड़ी वजह रहती है.फरवरी में 30 डिग्री पार तक पारा और मार्च आखिर में मॉनसून जैसी तस्वीरें, बताने के लिए काफी है कि कैसे वेदर पैटर्न प्रदेश में बदल रहा है. इसका असर आम जन जीवन को प्रभावित कर रहा है.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें