ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
देहरादून. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया जा चुका है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद अब उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों को बगैर टेस्ट के प्रवेश न दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में 21 नए केस आने के बाद सक्रिय संक्रमित मरीज़ों की संख्या 189 पहुंच गई है. दूसरी तरफ, राज्य के कई हिस्सों में स्थितियां गंभीर होने और सरकारी आदेश जारी होने के बावजूद अलर्ट का कोई ज़मीनी असर नहीं दिख रहा है. लोग बगैर मास्क लगाए घूमते दिख रहे हैं और सामाजिक दूरी के नियम की भी खुलेआम धज्जियां उड़ ही रही हैं. वहीं सरकारी स्तर पर ओमिक्रॉन के खिलाफ कवायद कुछ इस तरह हो रही है.
1. दिल्ली व यूपी समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में जो लोग आ रहे हैं, उनकी रैंडम जांच हो रही है.
2. सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों को तैयार रहने और बिस्तरों की संख्या बढ़ाए जाने के आदेश दिए गए हैं.
3. बाज़ारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अनिवार्यता के निर्देश हैं.
4. कोरोना जांच और टीकाकरण में तेज़ी लाए जाने की सुध ली जा रही है.
5. दवाओं के स्टॉक और ऑक्सीजन प्लांटों को दोबारा चेक किया जा रहा है.
6. ओमिक्रॉन संक्रमण का मामला पाए जाने पर सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य करने के निर्देश हैं.
इन इंतज़ामों के अलावा, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक विदेश से आने वाले पॉज़िटिव मरीज़ों के मामले में ही सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था थी. अब चूंकि देश में भी कई मामले आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा के नज़रिये से उत्तराखंड ने ये निर्देश दिए हैं, हालांकि अब तक राज्य में ओमिक्रॉन का केस नहीं होना बताया गया है. तो क्या उत्तराखंड जाने वालों पर किसी खास तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं?
अगर आप उत्तराखंड पहुंच रहे हैं तो?
1. घबराइए नहीं, अभी कोई खास प्रतिबंध नहीं है. केवल एहतियात के तौर पर रैंडम चेकिंग हो रही है.
2. एयरपोर्ट, राज्य के बॉर्डरों पर इस तरह की चेकिंग की जा रही है. पॉज़िटिव या लक्षण पाए जाने पर ही आपको क्वारंटाइन किया जाएगा.
3. लेकिन अगर आप विदेश से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, तो सैंपलिंग तो होगी ही, आप क्वारंटाइन भी किए जाएंगे.
4. नेपाल से लगे बॉर्डर से आने जाने वालों के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य किया गया है.
5. ध्यान रखें, उत्तराखंड में सभी को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
लेकिन लोकल ही तोड़ रहे हैं नियम!
उत्तराखंड में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन नहीं हो रहा है. न्यूज़18 रिपोर्टर सुष्मिता थापा ने बताया कि बागेश्वर ज़िले से अब तक 1,44,297 सैंपल भेजे जा चुके हैं और इनमें से कोरोना के 6130 पॉज़िटिव केस आ चुके हैं, साथ ही 56 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. इन आंकड़ों के अलावा नये खतरे के बावजूद कहीं भी कोविड गाइडलाइन का पालन ठीक से नहीं हो रहा है. पुलिस को नगर में मास्क बांटना पड़ रहे हैं.
सियासी दल कोरोना को लेकर कितने गंभीर?
चूंकि उत्तराखंड में चुनाव का माहौल चरम पर है इसलिए सभी पार्टियां प्रचार में मशगूल हैं. रैलियों, यात्राओं में सैकड़ों या हजारों लोग भाग ले रहे हैं. ज़िले में एक महीने के भीतर भाजपा ने दानपुर महोत्सव के नाम पर लोगों को इकट्ठा किया तो कांग्रेस ने कपकोट में सम्मान समारोह में भीड़ जुटाई. यही नहीं, देहरादून समेत राज्य के कई शहरों में बड़े सियासी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क संबंधी नियम धराशाई होते ही दिखे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar News, Dehradun news, Omicron variant, Uttarakhand Corona Update, Uttarakhand news