उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में दुर्लभ बुलबुल दिखी.
देहरादून. उत्तराखंड में दुर्लभ कोरल स्नेक के बाद अब सफेद हिमालयन बुलबुल भी दिखाई दी है. कोरल स्नेक मसूरी में मिला था, तो सफेद हिमालयन बुलबुल जिसे एल्बिनो बुलबुल (ALBINO BULBUL) कहा जाता है, कार्बेट के ढेला ज़ोन में दिखाई दी है. सामान्य तौर पर बुलबुल का रंग सांवला या पीला होता है, लेकिन उत्तराखंड में पहली बार सफेद बुलबुल दिखाई दी. जानकार इसे बेहद दुर्लभ घटना बता रहे हैं और इसे आनुवांशिक विज्ञान से जुड़ा एक दिलचस्प मामला भी.
सफेद बुलबुल के बारे में कार्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल ने कहा कि ऐसा जेनेटिक म्यूटेशन के कारण होता है. ऐसे जीव दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं. इस तरह का म्यूटेशन अन्य जानवरों में भी दिखाई देता है. भारतीय वन्य जीव संस्थान के डायरेक्टर और पक्षी विशेषज्ञ धनंजय मोहन कहते हैं कि भारत में ऐसा ही केस सालों पहले मोर में भी देखने को मिला था. कई साल पहले इन मोरों को जू में लाकर साइंटिस्टों ने संरक्षित करने की भी कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : योगी और सीएम धामी की बातचीत के बाद उत्तराखंड लेगा यू टर्न?
मोहन ने म्यूटेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इन मोरों में जब मेटिंग कराई गई, तो कुछ के अंडों से तो सामान्य बच्चे पैदा हुए लेकिन कुछ में सफेद मोर भी पैदा हुए. मोहन का कहना है कि ये म्यूटेशन के कारण होता है, ऐसे पक्षी लंबे समय तक सर्वाइव भी नहीं कर पाते.
कैसे मिली सफेद बुलबुल?
कार्बेट के ढेला ज़ोन में पर्यटकों को जंगल सफारी कराने के दौरान नेचर गाइड सचिन चौहान की नजर सबसे पहले सफेद बुलबुल पर गई. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी लीं और इसकी जानकारी पार्क के डायरेक्टर को दी. कार्बेट में हिमालयन बुलबुल की छह प्रजातियां पाई जाती हैं. हमेशा जोड़े में रहना पसंद करने वाले इस पक्षी का व्यवहार मिलनसार माना जाता है. इसकी लंबाई करीब 18 सेंटीमीटर और वजन तीस ग्राम के आसपास होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corbett Tiger Reserve, Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism
PHOTOS: तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, देखें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात