नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं.
रिपोर्ट-हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड में नए साल के लिए सुरक्षा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही है. उत्तराखंड निवासी हो या दूसरे राज्य से आने वाले पर्यटक सभी नए साल का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ देवभूमि में बेहतर तरीके से मना सकें, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस व्यवस्था बना रही है. कई लोग साल भर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग करते हैं और देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप जरूर आएं, लेकिन ध्यान रहे कि हुड़दंग मचाने वालों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नए साल के खास इंतजाम किए हैं.
दरअसल, हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है ‘नया साल स्पेशल ऑफर- गाड़ी दौड़ा हुड़दंग मचाओ, खुद को हमारे साथ पाओ, नए साल की रात फर्श पर बिताओ. मेहमान बनो हमारा, लॉक अप से दिखेगा पहाड़ों का नजारा’
उत्तराखंड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पेज पर शेयर हुआ यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि उत्तराखंड पुलिस ने जिस मजाकिया तरीके से लोगों को समझाया है लोगों को यह अंदाज पसन्द आ रहा है. डीजी डॉ वी मुरुगेशन ने जनता से अपील की है कि प्रदेश में शांति का माहौल बनाए रखें और दोस्त व परिवार के साथ खुशियां मनाएं. जिससे न आप खुद परेशान हों और न ही किसी को परेशानी हो. बावजूद इसके अगर कोई किसी भी तरह की अराजकता फैलाता है या शांति भंग करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
.
Tags: Dehradun news, Dehradun police, Uttarakhand news
टीम में नहीं हो रहा था सेलेक्शन, निराश था गेंदबाज, अब टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में बना आस
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर