उत्तराखंडः 2022 में सत्ता पाने के लिए सही सीट की तलाश में CM त्रिवेंद्र और हरीश रावत

उत्तराखंड में दोनों रावत किस सीट पर चुवाव लड़ेंगे इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly elections) होने वाले हैं. इन चुनावों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की तरफ से सीएम-फेस कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2020, 9:15 AM IST
देहरादून. साल 2022 का विधानसभा चुनाव (Assembly elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा. सियासी गलियारों में चर्चा है कि दो बड़े नाम पहाड़ की सीटों पर फोकस कर रहे हैं, जिनमें से एक ने सीट का फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है, और दूसरे ने इसके बारे में अभी तक पत्ते नहीं खोले.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सीएम फेस त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) होंगे, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत (Harisha Rawat) को कांग्रेस सीएम फेस बनाएगी या नहीं ? अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए विधायक बनना ज़रूरी है और इसके लिए कोई एक विधानसभा सीट तय करना होगा. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी पसंदीदा सीट की तलाश में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की 2022 में कर्मभूमि कहां होगी? सियासी हलकों में इन दिनों इसकी चर्चा खूब हो रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ में समीकरण और गैरसैण राजधानी फैक्टर के साथ सीएम, पहाड़ का रुख कर सकते हैं. हालांकि सीएम ने ये फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है.
चमोली के औली में लगातार बर्फबारी से बढ़ी ठंड, सैलानियों के चेहरे खिले, देखें Video
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी इसके बारे में कोई पत्ते नहीं खोल रहे हैं. 2017 में हरीश रावत का दो विधानसभा सीटों से अनुभव अच्छा नहीं रहा. वहीं 2019 में वो नैनीताल सीट से सांसद का चुनाव हार गए थे. इसलिए चर्चा है कि अपनी भूल सुधारकर हरदा भी पहाड़ में सीट तलाश रहे हैं. फिलहाल हरदा पत्ते नहीं खोलना चाहते. हरदा का कहना है कि ये एआईसीसी को तय करना है.सत्ता में रहते हुए उत्तराखंड में जो दो मुख्यमंत्री चुनाव हारे, उनमें भुवन चंद्र खण्डूरी और हरीश रावत शामिल हैं. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि दोनों नेता अपनी सीटों का सही आकलन नहीं कर पाये, इसलिए उनको हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में त्रिवेंद्र रावत या हरीश रावत सीट की चर्चाओं पर चाहे जो कहें, पर सच ये है कि मुखिया की कुर्सी के लिए सही विधानसभा सीट चुनना सबसे ज़रूरी है.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सीएम फेस त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) होंगे, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत (Harisha Rawat) को कांग्रेस सीएम फेस बनाएगी या नहीं ? अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए विधायक बनना ज़रूरी है और इसके लिए कोई एक विधानसभा सीट तय करना होगा. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी पसंदीदा सीट की तलाश में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की 2022 में कर्मभूमि कहां होगी? सियासी हलकों में इन दिनों इसकी चर्चा खूब हो रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ में समीकरण और गैरसैण राजधानी फैक्टर के साथ सीएम, पहाड़ का रुख कर सकते हैं. हालांकि सीएम ने ये फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है.
चमोली के औली में लगातार बर्फबारी से बढ़ी ठंड, सैलानियों के चेहरे खिले, देखें Video
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी इसके बारे में कोई पत्ते नहीं खोल रहे हैं. 2017 में हरीश रावत का दो विधानसभा सीटों से अनुभव अच्छा नहीं रहा. वहीं 2019 में वो नैनीताल सीट से सांसद का चुनाव हार गए थे. इसलिए चर्चा है कि अपनी भूल सुधारकर हरदा भी पहाड़ में सीट तलाश रहे हैं. फिलहाल हरदा पत्ते नहीं खोलना चाहते. हरदा का कहना है कि ये एआईसीसी को तय करना है.सत्ता में रहते हुए उत्तराखंड में जो दो मुख्यमंत्री चुनाव हारे, उनमें भुवन चंद्र खण्डूरी और हरीश रावत शामिल हैं. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि दोनों नेता अपनी सीटों का सही आकलन नहीं कर पाये, इसलिए उनको हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में त्रिवेंद्र रावत या हरीश रावत सीट की चर्चाओं पर चाहे जो कहें, पर सच ये है कि मुखिया की कुर्सी के लिए सही विधानसभा सीट चुनना सबसे ज़रूरी है.