देहरादून (Dehradun) में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नेहरु कॉलोनी थाना (Nehru Colony Police Station) क्षेत्र के माता मंदिर इलाके में बुटीक (Boutique) चलाने वाली महिला (Woman) की देर रात गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी ई. नेहरु कॉलोनी थाने के एसओ दिलबर नेगी (SO Dilbar Negi) ने बताया कि 23 साल की कामना (Kamna) बुटीक चलाती थीं. देर रात उनके घर पर ही उन पर ही उन्हें गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हमले में उनके पति (Husband) को भी गोली लगी है, वह घायल (Injured) हैं.
हमले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
नेहरु कॉलोनी एसओ नेगी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के बुटीक में काम करने वाले उन्हीं के रिश्तेदार ने गोली चलाई है. महिला के पति ने एक हमलावर का नाम भी बताया है लेकिन अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका है. उसकी तलाश की जा रही है.
नेगी ने कहा कि महिला के पति की हालत में सुधार होने के बाद उनसे कुछ और पूछताछ की जाएगी. इस बीच हमलावर की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 12:26 IST