उत्तराखंड के मंत्री यतीश्वरानंद पर लगे आरोप.
देहरादून. हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और पुष्कर धामी सरकार में गन्ना एवं ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग और प्रमोशन हरिद्वार में चाहते हैं. पहली बार उत्तराखंड सरकार में मंत्री बने यतीश्वरानंद ने इस अधिकारी को ज़िला आबकारी अधिकारी पद पर तैनात करने के लिए लेटर लिखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद ने पिछले महीने 8 तारीख को अपने सरकारी लेटर पैड पर आबकारी सचिव को एक पत्र भेजा, जिसे लेकर अब खासा विवाद खड़ा हो गया है.
यतीश्वरानंद ने इस पत्र में उधमसिंह नगर ज़िले में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन अशोक कुमार मिश्रा का हरिद्वार ट्रांसफर कर तत्काल ज़िला आबकारी अधिकारी बनाने की बात कही है. इस चिट्ठी को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है और मामले की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई है. सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव के मद्देनज़र अपने चहेते अधिकारी को हरिद्वार लाना चाहते हैं ताकि चुनाव में मनमानी करा सकें जबकि मंत्री का आबकारी विभाग से कोई लेना देना नहीं है.
चुनाव आयोग से ट्रांसफर रुकवाने की मांग
जोशी ने चुनाव के मद्देनज़र अपने चहेते अफसरों को सेट करने का आरोप सरकार पर लगाते हुए यतीश्वरानंद के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने चुनाव आयोग में भी मंत्री की शिकायत की है. उन्होंने मांग की है कि इस ट्रांसफर प्रोसेस को रद्द करवाया जाए. हालांकि, अशोक कुमार मिश्रा का ट्रांसफर अभी हुआ नहीं है. मिश्रा अभी उधमसिंह नगर ज़िले में ही तैनात हैं. अब इस लेटर के मामले को कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मुद्दा बना रही है.
आरोपों के घेरे में रहे हैं यतीश्वरानंद
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पूरे प्रदेश में खनन और शराब को लेकर सरकारी तंत्र में क्या खेल चल रहा है, ये इस लेटर से साफ हो जाता है. इस मामले में यतीश्वरानंद का पक्ष लेने के लिए उनसे संम्पर्क नहीं हो पाया. गौरतलब है कि यतीश्वरानंद पर ज़िले में अवैध माइनिंग के आरोप भी लगते रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने उन पर प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध खनन के आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया था.
.
Tags: Uttarakhand Government, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती