केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती डाकपत्थर पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गंगा की सफाई के साथ साथ यमुना की सफाई को भी अहम बताते हुए कहा कि गंगा तभी साफ होगी, जब यमुना साफ रहेगी.
उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के लिए यमुना एक्शन प्लान वन बनाया गया था, जो उतना प्रभावी नहीं रहा. इसलिए एनजीटी के निर्देश से एक प्रिंसिपल कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पर्यावरण मंत्रालय के एडिशनल सैकेट्री कर रहे हैं.
यह कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है और अब वह रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब बिना ईकोलॉजी चैक किए किसी भी बांध के नए डिजाइन को स्वीकृति नहीं दी जाएगी, जिसके लिए सीडब्ल्यूसी को निर्देशित भी कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2015, 09:57 IST