दिवाली का त्योहार समाप्त हो चुका है. बाजारों में सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी भी हो चुकी है, लेकिन त्योहारों के सीजन होने के बाद भी बाजारों में सोने-चांदी के आभूषणों के दामों में लगातार गिरावट जारी है.
राजधानी देहरादून के बाजारों में सोने-चांदी के दानों में लगातार गिरावट जारी है. 24 कैरेट सोना जहां 25,800 रुपए के रेट पर बिक रहा है, वहीं चांदी 34, 500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची उथल-पुथल का असर भारतीय बाजार में भी दिखाई दे रहा है.
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्त सोने और चांदी में निवेश करने का बेहतर मौका है. आगामी शादियों के सीजन से देखा जाए तो सोने और चांदी के आभूषणों के खरीददारी मुफीद हो सकती है. राजधानी देहरादून में शादियों के सीजन को देखते हुए लोग एडवांस में सोने और चांदी के आभूषणों को बुक करा रहे हैं.
फिलहाल चांदी के दामों में पिछले एक साल से लगातार गिरावट हो रही है, जहां चांदी कभी 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई थी, वहीं अब चांदी 34,000 हजार पर रुकी है. राजधानी देहरादून में रोजाना करोड़ों रुपए का सर्राफा बाजार का कारोबार होता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही गिरावट के चलते भारतीय बाजार में सर्राफा बाजार काफी फीका चल रहा है.
स्थानीय सर्राफा बाजार जानाकारों का कहना है कि सोना और चांदी के खरीद का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि सोना और चांदी दोनों के दामों में काफी गिरावट आ गई है और ऐसे में निवेश और ज्वेलरी की खरीद काफी मुफीद का सौदा साबित हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 14, 2015, 12:57 IST