होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haldwani news: पहाड़ों के 'वाटर हीरो', पर्यावरण से ऐसा प्रेम कि जंगलों को लौटा दी हरियाली

Haldwani news: पहाड़ों के 'वाटर हीरो', पर्यावरण से ऐसा प्रेम कि जंगलों को लौटा दी हरियाली

जंगलों में पेड़ काटने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन जंगलों को उनकी हरियाली लौटा देना, ऐसी मिसाल कम ही दिखती है. उत्तराखंड क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी: आज हम आपको एक ऐसे ‘वॉटर हीरो’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जंगल में चारों तरफ हरियाली वापस लाई है. जी हां, जिनको पर्यावरण प्रेमी और वॉटर हीरो के नाम से भी जाना जाता है, इनका नाम है चंदन सिंह नयाल. नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में नाई गांव, चामा पंतोली निवासी किसान और पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल 10 सालों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

चंदन सिंह नयाल को पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाना जाता है. चंदन बिना किसी सरकारी मदद के पहाड़ में पौधे लगाते हैं, फिर उनकी देख-भाल करते हैं. जंगलों को बचाने के लिए वह पिछले 10 सालों से यही काम कर रहे हैं. ये उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में कभी पथरीली दिखने वाली पहाड़ियां अब हरी-भरी नजर आ रही हैं.

एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए
बात अगर हम पौधे लगाने की करें, तो चंदन नयाल की टीम और उनके द्वारा अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे लगाए जा चुके हैं. इसमें बांज के पेड़ सबसे अधिक हैं. 29 वर्षीय चंदन नयाल बचपन से ही प्रकृति प्रेमी रहे हैं. उन्होंने 2012 में बांज के पेड़ों की अहमियत समझी, जहां सबसे पहले उन्होंने नाई गांव से सटे तीन हेक्टेयर जंगल में बांज के पौधे रोपे. आज गांव से सटे 3 हेक्टेयर का जंगल पूरी तरह से हरा-भरा है.

जंगल में चाल-खाल और खंतियां भी बनाईं
2020 में कोरोना की शुरुआत के साथ चंदन और उनकी टीम ने पर्वतीय क्षेत्र में चाल-खाल, खंतियां व छोटे-छोटे पोखर बनाना शुरू किए. उन्हें गांव के युवाओं का भी पूरा सहयोग मिला. इसका नतीजा है कि पांच हजार चाल-खाल, खंतियां व छोटे-छोटे पोखर तैयार हो चुके हैं, जहां 12 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र में तैयार जल संचय के इन संसाधनों में बरसात के दौरान पानी भर जाता है, जिससे गर्मियों में वन्यजीवों को प्यास बुझाने के लिए पानी मिलता है.

Tags: Haldwani news, Save environment, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें