अक्सर लोग रसोई गैस के सिलेंडरों में गैस कम होने की शिकायत करते हैं. सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों से उनकी बहस तक हो जाती है. उपभोक्ताओं को इस परेशानी से बचाने के लिए अब इंडेन कंपनी ने हल्द्वानी शहर में ट्रांसपेरेंट कंपोजिट सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए हैं. इंडेन गैस एजेंसी हल्द्वानी के प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि कंपोजिट सिलेंडर की खासियत है कि पारदर्शी होने से इसमें गैस साफ दिखाई देती है. ऐसे में गैस कम होने की शिकायत दूर हो जाएगी. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को भारी-भरकम रसोई गैस सिलेंडर से भी मुक्ति मिल जाएगी.
कंपोजिट 10 किलो के सिलेंडर को रीफिल कराने पर 648 रुपये और पांच किलो के लिए 325 रुपये देने होंगे. काठगोदाम गैस एजेंसी की प्रबंधक हेमा मेहरा ने बताया कि शुरुआत में 12 सिलेंडर उपलब्ध हुए हैं. मांग के अनुसार सिलेंडर मंगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |