कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Haldwani) की पहली और दूसरी लहर झेलने के बाद अब देश संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में जांच कराने वाला हर पांचवां व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. यह आंकड़ा इस तीसरी लहर को हवा देने के साथ-साथ डराने वाला भी है.
नैनीताल जिले में Covid-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 12 जनवरी को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में 102 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 लोग पॉजिटिव आए. वहीं 13 जनवरी को 67 लोगों की जांच की गई, जिसमें 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
14 जनवरी को 98 लोगों में से 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो वहीं 15 तारीख को 101 लोगों में से 52 लोग कोरोना संक्रमित मिले. जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर, शहर के मुख्य बाजार और मेगा मॉल आदि जगहों पर रैंडम सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई हैं. प्रशासन जनता से अपील कर रहा है कि वेजरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |