कोरोनावायरस का ग्राफ हल्द्वानी शहर (Covid 19 Cases in Haldwani) में तेजी से बढ़ रहा है. जनता आशंकित है कि कहीं एक बार फिर से लॉकडाउन न लग जाए. एहतियातनबाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेडिकल स्टोर्स से लेकर परचून की दुकानों तक, लोगों की भीड़ लगी हुई है.
लोगों को लग रहा है कि अगर हल्द्वानी में लॉकडाउन लगा तो उन्हें पिछले लॉकडाउन की तरह परेशानी हो सकती है. यही वजह है कि लोग बाजार से अपनी जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं.
लॉकडाउन और कोरोना के डर से लोग राशन के साथ-साथ कोविड के इलाज में काम आने वाली दवाइयों और उपकरणों को स्टॉक करने लगे हैं. मेडिकल स्टोर्स पर मास्क, सैनिटाइजर, पल्स मीटर, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, पैरासिटामोल, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी और अन्य दवाइयों की बिक्री बढ़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |