पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बेटी ने अपने ही पिता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पर हत्या का आरोप है. पिता पर अपनी ही पत्नी यानी कि पीड़िता की मां की हत्या का आरोप है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, तल्ली हल्द्वानी में रहने वाली पूजा सिंह (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके पिता सुखदेव सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. पूजा ने बताया कि 2018 में सुखदेव सिंह ने उसकी मां की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह होने के चलते उसने और उसकी मौसी ने अदालत में सुखदेव के खिलाफ गवाही दी थी. सुखदेव सिंह हत्या के इस मामले में चमोली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वह पैरोल पर बाहर आया था.
पैरोल पर बाहर आया था सुखदेव सिंह:
अपनी माता के निधन पर 26 जनवरी तक सुखदेव सिंह पैरोल पर था. वह अपने गांव उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में थाना न्यूरिया गया था. पूजा का आरोप है कि इस दौरान सुखदेव सिंह ने उसे फोन किया और जान से मारने की धमकी दी.पूजा ने पुलिस को बताया कि पिता से उसे जान का खतरा है.
शख्स को घर भेजकर मिलने के लिए बुलाया:
पूजा का कहना है कि 26 जनवरी को सुखदेव हल्द्वानी पहुंचा और संजू जायसवाल नाम के व्यक्ति को उनके घर भेजकर मिलने के लिए बुलाया था. तहरीर मिलने के बाद हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कहा की शिकायत के आधार पर सुखदेव सिंह पर धमकी देने के अपराध में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haldwani news, Uttarakhand news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण