होम /न्यूज /उत्तराखंड /Engineer Chaiwala: सरकारी नौकरी नहीं मिली तो मैकेनिकल इंजीनियर ने खोली चाय की दुकान, पढ़ें कहानी

Engineer Chaiwala: सरकारी नौकरी नहीं मिली तो मैकेनिकल इंजीनियर ने खोली चाय की दुकान, पढ़ें कहानी

X
हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में चाय बेच रहा है इंजीनियर 

सरकारी नौकरी हासिल करने के तमाम प्रयासों के बाद मैकेनिकल इंजीनियर ने ' इंजीनियर चायवाला' के नाम से चाय स्‍टाल शुरू किया ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

    हल्द्वानी. पढ़ लिखकर भी किसी को नौकरी ना मिले तो परिवार से लेकर सभी लोग परेशान रहते हैं. यही नहीं, नौकरी नहीं मिलने का दर्द उससे बेहतर कोई और नहीं जान सकता. आज हम आपको रानीखेत के युवा पंकज पांडे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने उत्तराखंड के गरुड़ गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्हें प्राइवेट सेक्टर में कई नौकरी तो मिलीं, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं लग पाई. हालांकि उनका अभी भी प्रयास जारी है. पंकज का कहना है कि बढ़ती उम्र और नौकरी न लग पाना एक चिंता का विषय भी है जिसके लिए घरवालों को भी काफी फिक्र रहती है. इस वजह से उन्होंने अब हल्द्वानी में इंजीनियर चायवाला नाम से अपने चाय के स्टाल की शुरुआत की है.

    पंकज पांडे ने कहा, ‘हर किसी के घर वालों का सपना रहता है कि बच्चा पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी करे, लेकिन नौकरी न लग पाना एक चिंता का विषय भी बन रहा था. यही नहीं, मेरी लगातार उम्र भी बढ़ रही थी. इस वजह से चाय का स्‍टाल शुरू किया है.’

    घरवालों ने पढ़ाया लिखाया, लेकिन…
    पंकज पांडे ने बताया कि मेरे घरवालों ने मुझे पढ़ाया लिखाया. यही नहीं, गरुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर का कोर्स कराया. इसके बाद मैंने कई कंपनियों में इंटरव्यू दिए और कई सरकारी फॉर्म भी भरे, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिली. साथ ही बताया कि सरकार की ओर से भी कई डिपार्टमेंट में मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट खत्म कर दी गई है. पंकज ने कहा कि लगातार मेरी उम्र भी बढ़ रही थी और नौकरी पाना अब मुश्किल सा लग रहा था. घरवालों की उम्मीद थी कि बेटे को पढ़ा लिखाया है, तो बेटा भी अपना फर्ज निभाएगा, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे थे. ऐसे में मैंने खुद डिसीजन लिया और घर वालों को मनाया कि मैं अपना चाय का स्टाल शुरू करना चाहता हूं जिसका नाम में इंजीनियर चायवाला रखूंगा.

    अब हो रही रोजाना इतनी कमाई
    अब हल्द्वानी में पंकज पांडे ने अपनी चाय की स्टाल की शुरुआत कर दी है. वह रोडवेज स्टेशन में सुबह 5 से 9 तक और शाम को 7 से 10 तक अपना चाय स्टाल खोलते हैं. जबकि उनकी दुकान का नाम इंजीनियर चायवाला है. उन्होंने बताया कि वह अभी दो प्रकार की चाय बना रहे हैं. वह नॉर्मल चाय 10 रुपये की बेचते हैं और कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 20 से 25 रुपये हैं. पंकज के मुताबिक, लोग भी मेरी चाय को खूब पसंद कर रहे हैं और रोजाना 400 से 500 रुपये की कमाई कर रहा हूं.

    Tags: Chaiwala, Haldwani news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें