होम /न्यूज /उत्तराखंड /OMG! 77 वर्ष की उम्र में मंगत राम ने चौंकाया...बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

OMG! 77 वर्ष की उम्र में मंगत राम ने चौंकाया...बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

X
प्रतियोगिता

प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी.

Haldwani News: 10 से 13 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय एफ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लिन बेंच प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी: कहते हैं न…हौसलों के आगे उम्र भी फीकी हो जाती है. ऐसा ही हल्द्वानी के रहने वाले मंगत राम गुप्ता के साथ भी है. मंगत राम को बचपन से ही स्पोर्ट्स पसंद था. धीरे-धीरे वह आगे बढ़ते गए और उन्होंने मन बना लिया कि उन्हें देश और उत्तराखंड के लिए मेडल जीतना है. जुनून ऐसा कि आज 77 साल की उम्र में भी स्पोर्ट्स के प्रति वह उतने ही गंभीर हैं, जितना बचपन में थे. यही वजह है कि वह आज भी मेडल जीत रहे हैं.

10 से 13 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय एफ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लिन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मंगत राम गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मंगत राम पर बचपन से ही अपने मां बाप और भाइयों की जिम्मेदारी पड़ गई थी, लेकिन उन्होंने स्पोर्ट्स के मामले में कोई समझौता नहीं किया. जिसका परिणाम यह है कि 77 वर्ष की उम्र में भी खेल के प्रति जुड़ाव है. अभी भी वह बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग देते हैं.

कई पदक प्राप्त कर चुका हूं
मंगत राम गुप्ता ने बताया कि उनके वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले कई बार वेटलिफ्टिंग में यूपी चैंपियनशिप और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका हूं. बचपन से ही खेलों में रुचि के चलते उत्तराखंड कराटे ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग कोच की सेवाएं भी दे चुका हूं.

लोगों ने दी बधाई
मंगत राम गुप्ता ने आज यह मुकाम अपने सीमित संसाधनों के बीच हासिल किया है. 77 वर्ष की उम्र में मंगत राम गुप्ता के सिल्वर मेडल मिलने पर नैनीताल के पूर्व सांसद और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केसी सिंह बाबा, पूर्व कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल, पावर लिफ्टर राजीव चौधरी पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संस्थापक अध्यक्ष बलवंत चुफाल, डॉ अनिल डब्बू, समाजसेवक हुकुम सिंह कुंवर व अन्य ने बधाई दी है.

Tags: Haldwani news, Sports news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें