पत्नी और उसके प्रेमी ने पति को ही पीट दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
रिपोर्ट : पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से ‘पति, पत्नी और वो’ का एक मामला सामने आया है. बाजार से पति जब घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला. कुछ समय बाद जब दरवाजा खुला, तो अंदर पत्नी एक पराए मर्द के साथ थी. इसकी वजह पूछने पर पत्नी व उसका प्रेमी बिफर गए और दोनों ने मिलकर पति को पीट दिया. पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
विवाहेतर संबंध और मारपीट का यह मामला टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां रहनेवाले एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह यहां पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ रहता है. पत्नी नैनीताल जिले में ही सरकारी स्कूल में टीचर है. उसने पुलिस को बताया कि बीते 18 मार्च को जब वह घर पहुंचा, तो उसके घर के बाहर एक गाड़ी खड़ी थी.
आरोप है कि खटखटाने के बावजूद काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और जब पत्नी ने दरवाजा खोला, तो उसके साथ एक शख्स मौजूद था. जब पति ने घर में उसकी मौजूदगी की वजह पूछी, तो पत्नी नाराज हो गई और दोनों ने मिलकर उसपर हमला कर दिया. दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा. पीड़ित के साथ वहां मौजूद युवक ने किसी तरह बीचबचाव किया.
पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने जब घर में लगे सीसीटीवी चेक किए, तो पता लगा कि पत्नी के प्रेमी के आने और जाने तक सीसीटीवी बंद कर दिए जाते थे. आरोप है कि बीते साल अक्टूबर में उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था. इलाज के बाद दोनों में समझौता भी हो गया था. पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि उसकी पत्नी न सिर्फ उसे झूठे केस में फंसा सकती है, बल्कि दोनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं.
हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने इस बारे में कहा कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Crime News, Extra Marital Affair, Haldwani news
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा