रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर
ओखलकांडा: हल्द्वानी के ओखलकांडा ब्लॉक की आबादी 20 हजार है. ब्लॉक के डालकन्या गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र है, जो पूरी तरह से जर्जर है. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव यहां हमेशा बना रहता है. मरीजों को इलाज के लिए यहां से कई किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ता है. डालकन्या गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य केंद्र सुचारु हो जाए तो इसका लाभ 20 गांव के करीब 20 हजार लोगों को मिलेगा.
ओखलकांडा ब्लॉक की डालकन्या ग्राम सभा में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां दिक्कतें होती हैं और कई बार तो अनहोनी भी हो जाती है. गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चे-बुजुर्ग तक इलाज के लिए परेशान रहते हैं और उन्हें उपचार के लिए करीब 60 से 70 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ता है.
गर्भवती महिला की हो चुकी मौत
एक दिसंबर 2022 को यहां गर्भवती महिला की इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई थी. उसका बच्चा भी नहीं बचा था. इसके बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार को ओखलकांडा ब्लॉक पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यहां जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की मांग की है.
जल्द से जल्द सरकार करे व्यवस्था
ओखलकांडा के स्थानीय निवासी और पूर्व छात्र नेता दीपक मेवाड़ी का कहना है कि पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं. शासन-प्रशासन की लगातार अनदेखी से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां जल्द से जल्द अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग को ठीक करवाकर यहां पर डॉक्टर और अन्य पदों पर नियुक्ति की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो यहां के स्थानीय लोग लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CHC, Haldwani news, Health News, Uttarakhand news