रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. जहां भी अवैध निर्माण किया गया है, नगर निगम उस पर अपना बुलडोजर चला रहा है. निगम ने साफ कर दिया है कि अगर शहर में कहीं भी अवैध निर्माण होता हुआ पाया गया, तो उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा.
बनभूलपुरा क्षेत्र में निगम और प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान 10 अवैध पक्के निर्माण सील किए गए. चार अवैध निर्माणकर्ताओं के चालान काटे गए. कई निर्माणाधीन भवनों-दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही दो अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भेजे गए हैं.
बुलडोजर तुरंत चलाने का आदेश
हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कहीं भी अगर अवैध निर्माण हल्द्वानी शहर में हो रहा है, तो नगर निगम उस पर बुलडोजर चलाने का काम करेगा. अब बिल्कुल भी शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कहीं भी अवैध निर्माण मिलता है तो उस पर बुलडोजर तुरंत चलाया जाए.
स्थानीय लोगों का विरोध
बता दें कि दो दिन पहले IAS दीपक रावत बनभूलपुरा क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. वहां कई जगहों पर उन्होंने नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण होना पाया. जिसके बाद निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई. प्रशासन और पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बनभूलपुरा की जनता अड़ गई और बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. हालांकि निर्माण फिर भी ध्वस्त नहीं किया जा सका। आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए. वहीं पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के लिए 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haldwani news