रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है. उसी योजनाओं में से एक का नाम है जल जीवन मिशन योजना. 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर जल जीवन मिशन योजना की घोषणा की थी. आज भी देश के कई राज्यों में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है. लोगों को मीलों दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है.
इस सारी समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है, ताकि प्रत्येक घर में पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों में पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है. आप नजदीकी जल संस्थान कार्यालय जाकर ₹1 में पेयजल का कनेक्शन ले सकते हैं.
17000 से ज्यादा कनेक्शन देने हैं
जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी रमाशंकर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी डिवीजन में टोटल 133 राजस्व गांव हैं, जिनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 17,137 कनेक्शन देने हैं. अभी तक 13,383 लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं. कुल 3754 कनेक्शन जल जीवन मिशन के अंतर्गत देने हैं. 2023 तक इन कनेक्शनों को भी पूरा कर दिया जाएगा. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों को मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों को यह कनेक्शन चाहिए, वे लोग अपने नजदीकी जल संस्थान कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं और जिनके पास कनेक्शन नहीं है, उन लोगों को एक रुपये में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन दिया जा रहा है.
सर्वे के बाद दिया जाता है कनेक्शन
आगे बताया कि गांव में जाकर सर्वे किया जाता है और जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं है, उन लोगों को एक फॉर्म दिया जाता है,जिसके माध्यम से वह ₹1 का कनेक्शन जल जीवन मिशन के अंतर्गत ले सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति जिसके पास कनेक्शन नहीं है, वह अपना आधार कार्ड, फोटो, जमीन की खाता खतौनी और ₹100 का स्टांप पेपर लेकर जल संस्थान के कार्यालय आता है, तो उसको यहां से एक फाइल दी जाती है और उसके तहत उसको जल जीवन मिशन के अंतर्गत जोड़ा जाता है.
.
Tags: Haldwani news, Jal Jeevan Mission, Uttarakhand news