होम /न्यूज /उत्तराखंड /MBPG कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बिल्डिंग पर चढ़ीं, बोलीं- नहीं मानी मांग तो कर लूंगी खुदकुशी

MBPG कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बिल्डिंग पर चढ़ीं, बोलीं- नहीं मानी मांग तो कर लूंगी खुदकुशी

रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष हैं.

रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष हैं.

MBPG College Haldwani: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की एक ऊंची बिल्डिंग पर चढ़कर आत्‍ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुमाऊं का सबसे बड़ा डिग्री कॉलेज है. शुक्रवार दोपहर एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College Haldwani) की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgariya) परिसर के बहुउद्देश्यीय भवन की छत पर चढ़ गईं और आत्मदाह की धमकी देने लगीं. उनकी मांग है कि एमबीपीजी कॉलेज के प्रांगण में बाहरी संगठनों व संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. अगर कार्यक्रम रद्द नहीं किया जाएगा, तो वह आत्मदाह कर लेंगी.

छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कॉलेज प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब अपने ही लोग बाहरी लोगों को वरीयता दे रहे हैं, तो हमारा औचित्य ही खत्म हो रहा है. फिलहाल रश्मि को कॉलेज प्रशासन की ओर मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. किसी भी अनहोनी को बचाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

विवाद की यह है वजह
दरअसल यह सारा विवाद विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल द्वारा कॉलेज में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर हो रहा है. आरोप है कि गौरव ‘छात्र सम्मान समारोह’ के नाम पर कॉलेज परिसर में अपने संगठन ABVP का जिला सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. छात्रसंघ की आपत्ति के बाद कॉलेज प्रशासन ने परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया. आरोप है कि गौरव कॉलेज प्रशासन की मनाही के बावजूद इस कार्यक्रम को कराने पर अड़े हुए हैं. प्रभारी प्राचार्य इस बाबत गौरव को लिखित में सूचित कर चुके हैं. इसी के विरोध में रश्मि लमगड़िया ने यह कदम उठाया है.

बताते चलें कि एमबीपीजी कॉलेज में पहली बार कोई लड़की छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई है. दिसंबर महीने में हुए छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया ने निर्दलीय चुनाव जीतकर इतिहास रचा. वह ABVP से टिकट मांग रही थीं. रश्मि का आरोप था कि ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया और संगठन ने कौशल बिरखानी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. रश्मि ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया और जीत हासिल कर अपने फैसले को सही साबित किया.

Tags: Haldwani news, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें