नैनीताल पुलिस (Nainital Police) ने जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Nainital) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस मुहिम के तहत हल्द्वानी व अन्य थानों के पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना नियमों का पालन करें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने सभी चौकी व थानों को निर्देशित किया है कि पुलिसकर्मी अपने क्षेत्रों में जाकर लाउडस्पीकर के जरिए जनता सेसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और पब्लिक प्लेस में मास्क पहनने की अपील करें. बेवजह नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए.
वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी शहर में प्रशासन ने रोडवेज स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. शहर में 6 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि वह लगातार लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम सैंपलिंग भी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |