होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haldwani: बर्लिन में हुई इस खेल की शुरुआत, अब उत्तराखंड के खिलाड़ी दिखा रहे हुनर

Haldwani: बर्लिन में हुई इस खेल की शुरुआत, अब उत्तराखंड के खिलाड़ी दिखा रहे हुनर

आज हम आपको जिस खेल के बारे में बताने जा रहे हैं, उस खेल का नाम मलखंब है और हल्द्वानी में खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. यु ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-पवन कुमार

    हल्द्वानी. आज हम आपको जिस खेल के बारे में बताने जा रहे हैं, उस खेल का नाम मलखंब है और हल्द्वानी में खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. उत्तराखंड के छात्र भी मलखंब खेल के प्रति अपनी खूब रुचि रख रहे हैं और इसमें अलग-अलग करतब दिखा रहे हैं. भारत के इस प्राचीन खेल मलखंब ने पहली बार बर्लिन 1936 ओलंपिक के दौरान पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया. मलखंब कबड्डी सहित कई स्वदेशी भारतीय खेलों में से एक था, जिसे ओलंपिक शुरू होने से पहले बर्लिन में प्रदर्शित किया गया था.

    इन खेलों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी भाग लिया था. तब से, यह खेल पूरी दुनिया में फैल गया है और साल 2019 में पहली बार मलखंब विश्व चैंपियनशिप आयोजित की गई थी, जिसमें 15 से अधिक देशों के 150 से अधिक एथलीट भाग लेने के लिए मुंबई आए थे.

    इस खेल को यहां शोहरत तो मिली, लेकिन मलखंब का एक समृद्ध इतिहास रहा है जिसकी खास झलक यहां देखने को नहीं मिली. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ शुरू हो गया है और हल्द्वानी में भी खिलाड़ियों ने मलखंब खेल खेलकर खूब प्रतिभा दिखाई .

    खेल मलखंब के कोच वीरेंद्र दानू ने बताया कि अब उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मलखंब खेल में आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा प्रतिभाग कर रहे हैं. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ शुरू हुआ है, जिसमें हमारे सारे खिलाड़ियों ने मलखंब खेल में अच्छा प्रदर्शन किया और जितना भी हमने उनको ट्रेनिंग दी उन्होंने अच्छा प्रतिभा किया. हमारे छात्र आगे बढ़े और मलखंब खेल में अपना एक प्रदर्शन लहराए यही हम कामना करते हैं.

    Tags: Haldwani news, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें