पुलिस को इसी बैग से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
रिपोर्ट : पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. लगभग हर रोज नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ताजा मामला मंगलवार का है. पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी खुद को कबाड़ी और बरामद स्मैक को हकीम का चूरन बता रहा था. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, शहर में पुलिस नशा रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. बीती शाम एक व्यक्ति को कैनाल रोड के पास पकड़ा गया है. उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. युवक हल्द्वानी में रहकर कबाड़ का काम करता था और पहाड़ में नशा सप्लाई करने जा रहा था.
नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मंगलवार शाम को पुलिस की टीम कैनाल रोड पर जीएसटी. भवन के पास आने जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. तभी 5 बजे के आसपास एक व्यक्ति हायडिल मंदिर-पनचक्की की तरफ से कैनाल रोड पर फुटपाथ पर पैदल-पैदल आ रहा था. उसने पीठ पर एक बैग टांगा हुआ था. वह पुलिस को देखते ही रुक गया. उसकी संदिग्ध गतिविधि देख पुलिसकर्मियों ने उसे जीएसटी भवन के गेट से पहले घेरकर पकड़ लिया. उसने अपना नाम सग्गन बताया. वह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहनेवाला है और वर्तमान में हल्द्वानी में रहकर कबाड़ का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
नशा तस्करों के खिलाफ नैनीताल पुलिस इस साल भी खूब सक्रिय दिख रही है. बीते साल भी इसने कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. साल 2022 में नैनीताल जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drug smuggler, Haldwani news, Scrap