होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haldwani: मुफ्त में करना चाहते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तो चले आएं MBPG कॉलेज

Haldwani: मुफ्त में करना चाहते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तो चले आएं MBPG कॉलेज

कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में एसएससी और बैंकिंग सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. इसक ...अधिक पढ़ें

    पवन सिंह कुंवर

    हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहकर एसएससी और बैंकिंग सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में एसएससी और बैंकिंग सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. इसके लिए कॉलेज में ही कोचिंग क्लास शुरू हुई है. इंस्पायर अकादमी की तरफ से छात्रों को परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है.

    इंस्पायर अकादमी के प्रबंधक नीरज बिष्ट गणित की कक्षाएं ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कक्षाएं रोजाना दोपहर दो बजे से एमएससी जूलॉजी लैब में संचालित की जा रही हैं. इच्छुक छात्र कक्षा में शामिल हो सकते हैं.

    वहीं, एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर सी.एस नेगी ने बताया कि छात्रों को अब कॉलेज में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जा रही है, जिसमें एसएससी से लेकर बैंकिंग की कोचिंग और सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के लिए तैयारियां कराई जा रही हैं, जिसमें बच्चों की खूब रुचि दिख रही है.

    एमबीपीजी कॉलेज के छात्र इंदर सिंह राणा और छात्रा दीक्षा पांडे का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की यह सराहनीय पहल है. क्योंकि कई बच्चे ऐसे होते हैं कि जो बाहर पढ़ने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. इससे वो अब कॉलेज में ही निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर पाएंगे.

    बता दें कि, जो भी छात्र निःशुल्क कोचिंग लेना चाहता है, तो वो अपने शैक्षिक व पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ एमबीपीजी कॉलेज के दफ्तर में संपर्क कर सकता है. इसके लिए उसका कॉलेज का छात्र होना अनिवार्य नहीं है.

    Tags: Competitive exams, Haldwani news, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें