सूरज को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है. (सांकेतिक तस्वीर)
रिपोर्ट :पवन सिंह कुंवर
रुद्रपुर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाला एक युवक 24 दिसंबर से लापता है. उसके भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था . खुद भी खोजबीन में लगा हुआ है लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा . 30 जनवरी को पुलिस को एक लाश मिली. शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. मृतक के दोनों हाथ और पैर सलामत थे बाकी हिस्सा गल चुका था. यह शव उसके भाई का है कि नहीं, इसका पता लगाने के लिए युवक दोनों हाथ और पैर लेकर हल्द्वानी मोर्चरी पहुंचा. डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर की है. दो हाथ और दो पैर लेकर हल्द्वानी मोर्चरी पहुंचे सूरज शर्मा नाम के शख्स ने बताया कि उसका भाई अनिल शर्मा 24 दिसंबर से लापता है. 30 जनवरी को रुद्रपुर किच्छा बाईपास पर पुलिस ने एक शव बरामद किया था, पुलिस ने अंदेशा जताया कि यह शव उसके भाई का है. पता लगाने के लिए अंगों को डीएनए जांच तथा पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी ले जाया गया लेकिन तकनीकी कारणों से वहां जांच नहीं हो सका.हल्द्वानी में जांच जारी है और सभी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहें है .
भाई को है हत्या का शक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूरज का कहना है कि अगर शव उसके लापता भाई अनिल शर्मा का ही है, तो उसने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. रुद्रपुर में शव का पोस्टमार्टम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि जो शव बरामद हुआ था, उसके शरीर के बड़े हिस्से को जानवरों ने नोंच कर खा लिया था. हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में फोरेंसिक लैब में तकनीकी व्यवस्था अच्छी है इसलिए दोनों हाथ और पैरों को डीएनए और पोस्टमार्टम के लिए वहां भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rudrapur News, Uttarakhand news, Uttarakhand Police
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!