हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित माता शीतला के मंदिर (Sheetla Devi Temple Haldwani) में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत लेकर आता है, माता जरूर अपने भक्तों की मुराद पूरी करती हैं. कई श्रद्धालुओं ने देवी से मन्नत मांगी कि विश्व को कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus New Variant Omicron) से मुक्ति मिले.
मां शीतला देवी का मंदिर हल्द्वानी से करीब 7 किलोमीटर दूर नैनीताल रोड पर स्थित है. माता का मंदिर पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है. मंदिर पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए पैदल जाना पड़ता है. 15 से 20 मिनट की दूरी के बाद आप मंदिर पहुंच देवी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर में कई देवी-देवताओं की सुंदर प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |