होम /न्यूज /उत्तराखंड /OMG! 'थाल सेवा' ने अब तक 16 लाख लोगों को कराया भोजन, जानिए 5 रुपये की थाली का 'कमाल'

OMG! 'थाल सेवा' ने अब तक 16 लाख लोगों को कराया भोजन, जानिए 5 रुपये की थाली का 'कमाल'

Haldwani News: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी के नजदीक चल रही ‘थाल सेवा’ हर रोज जरूरतमंदों का पेट भरती है. 18 ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के नजदीक चल रही ‘थाल सेवा’ हर रोज जरूरतमंदों का पेट भरती है. 18 अक्टूबर, 2018 से शुरू हुई थाल सेवा में रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग भोजन के लिए आते हैं. यहां पांच रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाती है. थाल सेवा अब तक 16 लाख लोगों को भोजन करा चुकी है.

थाल सेवा को सुशीला तिवारी अस्पताल के पास शुरू करने की भी एक वजह है. दरअसल, सुशीला तिवारी कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है और दूरदराज से लोग इलाज के लिए यहां आते हैं. मरीजों और तीमारदारों को मजबूरन महंगा भोजन करना पड़ता था. थाल सेवा के शुरू होने से उन्हें राहत है. थाल सेवा को हर दिन एक परिवार की तरफ से 5000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. मेन्यू की बात करें, तो हर दिन थाल सेवा में विभिन्न दालों जैसे- राजमा, चना, लोबिया, मिक्स दाल आदि के साथ चावल परोसे जाते हैं.

प्रतिदिन कराते हैं भोजन
थाल सेवा के संस्थापक दिनेश मनसेरा ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को हमने यह काम यह सोचकर शुरू किया था कि सुशीला तिवारी अस्पताल में जो तीमारदार आते हैं, उन्हें सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध करा पाएं. निश्चित ही हम लोगों ने यह सेवा का काम शुरू किया. हमारी 13 लोगों की टीम है. 2018 से लेकर अब तक यहां बिना किसी छुट्टी के काम चल रहा है. हम एक दिन में करीब 1200 से 1300 लोगों को भोजन कराते हैं. महंगाई बढ़ने के बावजूद हम लोगों को पांच रुपये में ही भोजन उपलब्ध कराते हैं. यह स्वाभिमान की राशि है और हम अभी तक 16 लाख थाली पूरी कर चुके हैं. दोपहर 12 से 2 बजे तक जितने भी लोग आते हैं, उन सभी को यहां पर भोजन हम अवश्य कराते हैं.

शुद्ध भोजन मिलता है
स्थानीय युवक सूरज बिष्ट ने बताया कि यहां पर शुद्धता के साथ भोजन कराया जाता है. आसपास शहर के लोग साथ ही अस्पताल आने वाली तीमारदार और यहां तक कि कई बार डॉक्टर और नर्स भी यहां भोजन करने आते हैं. मैं जब भी यहां आसपास से जाता हूं, तो यहां खाना खाने जरूर आता हूं.

Tags: Haldwani news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें