होम /न्यूज /उत्तराखंड /गजब के चोर! पहले खिचड़ी बनाई, फिर नहाया और सुबह ले उड़े सारा कीमती सामान

गजब के चोर! पहले खिचड़ी बनाई, फिर नहाया और सुबह ले उड़े सारा कीमती सामान

पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)

पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)

Haldwani Crime News: हैरानी की बात यह है कि चोरों को किसी का डर नहीं था. रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों न ...अधिक पढ़ें

    पवन सिंह कुंवर
    हल्द्वानी.
    उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरों के बुलंद हौसले देख पुलिस भी सकते में है. यहां चोर रात को एक बंद पड़े घर में घुसे. उन्होंने पहले किचन में जाकर खिचड़ी बनाकर खाई. इतना ही नहीं सुबह नहाया और फिर अलमारी के लॉकर में रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

    मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हिम्मतपुर मल्ला निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वह पिछले साल सितंबर में अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे. तब से उनके घर पर ताला लगा है. पड़ोसी उनके घर की देखरेख कर रहे थे. बीती 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा, तो फौरन इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह को दी. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. मुखानी थानाध्यक्ष एसओ रमेश बोरा पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे. घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई.

    बताया जा रहा है कि चोरों ने इत्मीनान से रातभर घर खंगाला. घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है. हैरानी की बात यह है कि चोरों को किसी का डर नहीं था. रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों ने भगोने में खिचड़ी बनाई. खिचड़ी खाने के बाद भगोना पलंग पर रखा. इतना ही नहीं, इसके बाद सुबह बाथरूम में नहाया भी और फिर नकदी और लाखों के जेवरात लेकर घर से आराम से निकल गए.

    मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़कर सभी सामान बरामद कर लिया जाएगा.

    Tags: Haldwani news, Uttrakhand

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें