होम /न्यूज /उत्तराखंड /Tiger Attack: जंगल गए युवक को खींच ले गया बाघ, शव छुड़ाने को करनी पड़ी 10 राउंड फायरिंग

Tiger Attack: जंगल गए युवक को खींच ले गया बाघ, शव छुड़ाने को करनी पड़ी 10 राउंड फायरिंग

मवेशियों के लिए जंगल में चारा लेने गए युवक को बाघ ने मार डाला.

मवेशियों के लिए जंगल में चारा लेने गए युवक को बाघ ने मार डाला.

उत्तराखंड के सुरई रेंज में बड़ी घटना घट गई. वहां घास काटने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर

खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा के सुरई रेंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक मवेशियों के लिए घास काटने जंगल गया था. घास काटते वक्त बाघ ने उसको अपना शिकार बना लिया. बाघ के कब्जे से युवक का शव छुड़ाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कर्मचारियों ने बाघ को भगाने के लिए कई राउंड फायरिंग की, तब जाकर उसने शव छोड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, सुरई रेंज में हल्दी घेरा गांव निवासी केवल सिंह पुत्र अमर सिंह अपने तीन साथियों के साथ सुरई रेंज के कम्पार्ट संख्या-47 में घास काटने गया था. इसी दौरान अचानक बाघ ने केवल सिंह पर हमला कर दिया और घसीटते हुए उसे जंगल की ओर ले गया. घटना से हड़कंप मच गया. केवल के साथियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी.

युवक की गर्दन पर थे गहरे जख्म
विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बख्तरबंद ट्रैक्टर से केवल सिंह की तलाश शुरू कर दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बाघ शव को खा रहा था. बताया गया कि बाघ ने शव का एक हाथ खा लिया था. गर्दन पर गहरे जख्म के निशान भी मिले. वन विभाग कर्मचारियों को बाघ को भगाने के लिए करीब 10 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. गोली की आवाज सुनकर बाघ वहां से भाग गया. विभाग की टीम ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के परिजनों के लिए ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Tags: Haldwani news, Tiger attack, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें