रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में पुलिस की भर्ती (Uttarakhand Police Physical Exam Centers) चल रही है. उत्तराखंड में इन दिनों सभी जगह पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा ली जा रही है. सूरज के तप से मुकाबला करते हुए अभ्यर्थी खाकी पहनने के लिए उत्साह से लबरेज दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने के लिए बेटियों ने रिकॉर्ड पंजीकरण कराया है और इसे देखकर उत्तराखंड पुलिस टीम भी खुश नजर आ रही है. मिनी स्टेडियम में रोजाना 400 महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है.
पांच टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थी को ही लिखित परीक्षा तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. लगभग एक महीने तक चलने वाली महिला दमकल कर्मियों की भर्ती में 11,400 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. भर्ती प्रक्रिया की निगरानी स्वयं नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों के रिकॉर्ड आवेदन एक तरह से काफी अच्छा संदेश है. गर्मी में भी युवाओं का जोश देखने लायक है. उत्तराखंड देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां पुलिस के अग्निशमन विभाग में महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |