होम /न्यूज /उत्तराखंड /शॉपिंग, दोस्‍ती और रेप: उत्तराखंड पुलिस की महिला कोच ऐसे हुई साजिश की शिकार, केस दर्ज

शॉपिंग, दोस्‍ती और रेप: उत्तराखंड पुलिस की महिला कोच ऐसे हुई साजिश की शिकार, केस दर्ज

उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने काशीपुर कोतवाली में एक प्रॉपर्टी डीलर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन कुंवर

काशीपुर. उत्तराखंड पुलिस की एक महिला कोच के साथ दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घटना उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की है. पीड़िता ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने काशीपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने सुनील छाबड़ा की दुकान से कुछ कपड़ों की खरीदारी की थी. इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई. बाद में सुनील प्रॉपर्टी डीलर बन गया और जमीन-मकान की खरीद फरोख्त से जुड़ गया. 2009 में काशीपुर में पीड़िता की तैनाती के समय सुनील ने उसे मकान दिलवाया था.

महिला का आरोप है कि एक बार सुनील ने उसके घर आकर पहले जबरदस्ती की और फिर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक, 3 फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी कर ली. दोनों को एक बेटा भी हुआ. वहीं, शादी के बाद पीड़िता को जब पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा है और वह दो बच्चों का पिता है, तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

कोर्ट मैरिज करने की बात कही तो…
पीड़िता ने बताया कि उसने सुनील से कोर्ट मैरिज करने को कहा, तो आरोपी ने उस पर रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उसकी पत्नी ने भी उसके बेटे को मारने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि दोनों (पति-पत्नी) ने उसके साथ धोखा किया है और अब दोनों उसकी हत्या कर विदेश भागने की फिराक में हैं. पीड़िता ने तहरीर में आरोपियों से उसे जान का खतरा बताया है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने सुनील छाबड़ा और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Haldwani news, Uttarakhand Crime News, Uttarakhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें