उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Uttarakhand) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान स्कूल पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई के दुष्प्रभावों ने एक बार फिर अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.
ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र भी नाखुश हैं. मोबाइल में लगातार पढ़ने से आंखों पर जोर पड़ता है. साथ ही कुछ मामलों में वे मानसिक तनाव का भी शिकार हो रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि कहीं न कहीं ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को भी प्रभावित कर रही है.
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ फोन में गेम खेलने की लत भी बच्चों पर बुरा असर डाल रही है. कई राज्यों में ऑनलाइन गेमिंग जानलेवा साबित हुई है. वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो कहीं स्मार्टफोन और कहीं दुरुस्त नेटवर्क न होने की वजह से बच्चे पढ़ाई से महरूम हो रहे हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में यह सब देखने को मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |