पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के बाजार गुलाब के फूलों की दुकानों से सजे हुए हैं. वैलेंटाइन डे को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने दिल्ली से अलग-अलग रंगों के गुलाब मंगवा कर स्टोर किया है. इसमें सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला लाल गुलाब भी शामिल है. ऐसा हो भी क्यों न, प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक जो शुरू हो गया है. हल्द्वानी में गुलाब का एक फूल 30 से लेकर 50 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन इसकी कीमत 100 रुपये तक पहुंच जाती है.
फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. वैलेंटाइन वीक के हर दिन को खास बनाने के लिये वो जद्दोजहद करते हैं. इसके अलावा, साथी की तलाश कर रहे लोगों के लिए वैलेंटाइन डे अपने प्रेम के इजहार का बेहतरीन मौका माना जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी से हो चुकी है. हर दिन एक अलग थीम पर होता है. सात फरवरी को पहला दिन रोज डे होता है. इस दिन अपने प्रियतम को गुलाब भेंट करने का चलन है. लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
फूल विक्रेता अजीम अली और सुरेश कुमार ने बताया कि वैलेंटाइन डे के चलते गुलाब के फूलों की मांग और कीमत लगातार बढ़ रही है. उनके पास रेड, येलो और पिंक रोज है. लेकिन, सबसे ज्यादा रेड रोज बिकता है. वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन वीक के सातों दिन गुलाब के फूल की डिमांड होती है.
लाल गुलाब खरीदने आए राज धामी ने शर्माते हुए कहा कि वो भी रेड रोज लेने आए हैं. उनकी फ्रेंड ने इसे मंगाया है. यहां काफी खूबसूरत गुलाब मिल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haldwani news, Uttarakhand news, Valentine Day, Valentine week, Valentines day
PHOTOS: हूबहू बागेश्वर धाम जैसा दरबार चला रहा उनका चेला, वैसे ही निकालता है पर्चा, आप खुद देखा लें
सूर्यकुमार यादव ही नहीं, सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैच में हुए डक आउट, फिर शतक और अर्धशतकों की लगाई झड़ी
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल: भरतपुर की जामा मस्जिद का हिंदू शासक ने कराया था निर्माण, जानें इतिहास और खासियत