Roorkee News: डॉक्टर ने ज्ञान देवी को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन 8 घंटे बाद वह फिर से जीवित हो गईं
रुड़की. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ऐसी बुजुर्ग महिला फिर से सांस लेने लगी जिसकी तकरीबन 8 घंटे पहले मौत हो चुकी थी. मामला नारसन खुर्द गांव का है, यहां 102 साल की बुजुर्ग ज्ञान देवी कुछ समय से बीमार चल रही थीं. गुरुवार को उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ी और उनकी सांसें थम गई. लेकिन घरवालों ने डॉक्टर को बुलाया। ज्ञान देवी के शरीर में कोई हलचल नहीं थी, लिहाजा डॉक्टर ने ज्ञान देवी का पूरा चेकअप किया. जिसके बाद डॉक्टर ने ज्ञान देवी को मृत घोषित कर दिया.
घर की सबसे बुजुर्ग यानी अम्मा की मौत के बाद ज्ञान देवी के परिजन शोक में थे. परिजन ज्ञान देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. वैसे तो ज्ञान देवी की मौत सुबह 8 बजे हो चुकी थी, लेकिन परिजन कुछ और रिश्तेदारों के आने का इंतजार करने लगे. इसके लिए निर्णय लिया गया कि अंतिम संस्कार शाम 3 बजे होगा. ज्ञान देवी की पोती स्नेहलता बताती हैं कि उन्होंने अम्मा के अंतिम संस्कार की सारी सामग्री भी मंगा ली थी. बस अब अम्मा के शरीर को अंतिम विदाई देने की तैयारी थी. तभी अचानक जमीन पर लेटी हुई अम्मा ने आंखें खोल दी. यह देखकर पहले तो भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब अम्मा ने पानी मांगा तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई.
दुबारा जिंदा होने के बाद से तबीयत ठीक
स्नेहलता बताती है कि हम लोग जिस अम्मा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उनका जिंदा होना हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. हम तो उन्हें सुबह 8 बजे ही मृत मान बैठे थे. तब से लेकर अब तक ज्ञान देवी ठीक हैं. यहां तक कि अब वह खाने के लिए हल्की चीजें भी मांग रही हैं, लेकिन जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है उसे विश्वास नहीं हो रहा. इसलिए उनके परिवार से मिलने के लिए दूर-दूर गांव से लोग यहां पहुंच रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ज्ञान देवी तो यमराज के दरबार से भी लौट आई हैं. दूरदराज के लोग उनका आशीर्वाद लेने आ रहे हैं. हालांकि ज्ञान देवी अभी अपना अनुभव साझा करने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन 102 साल की बुजुर्ग का दो बार से जिंदा होना चारों तरफ चर्चा में है. कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कोई इसे विज्ञान से जोड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Roorkee news, Uttarakhand news
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश