उत्तराखंड में सीआइटी लक्सर के नेतृत्व में सचल दस्ते ने मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड के रुड़की-लक्सर और लक्सर-हरिद्वार के बीच तीन ट्रेनों में औचक छापेमारी कर 180 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, जिनसे करीब 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.
बिना टिकट यात्रा करना अपराध है. रेलवे इसे लेकर समय-समय यात्रियों को जागरूक भी करता है. बावजूद इसके कई यात्री बिना टिकट यात्री करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे यात्रियों पर नकेल कसने को रेलवे विभाग की ओर से इन दिनों ट्रेनों में औचक छापेमारी की जा रही है.
मंगलवार को मुख्य टिकट निरीक्षक पीएस मीणा के नेतृत्व में सचल दस्ते ने रुड़की-लक्सर और लक्सर-हरिद्वार के बीच जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस, गोरखपुर-देहरादून राप्तीगंगा और लखनऊ चंडीगढ़ सछ्वावना एक्सप्रेस में छापेमारी कर 180 बेटिकट यात्री पकड़े. दस्ते को देख कई यात्री इधर-उधर भाग निकले.
यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. सीआइटी मीणा ने बताया कि इनसे नियमानुसार 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 12, 2016, 21:28 IST