पुलकित शुक्ला
हरिद्वार. दो दोस्तों के बीच झगड़े का एक अजीबोगजब मामला सामने आया. बारात में न ले जाने पर दूल्हे के दोस्त ने उसे कानूनी नोटिस थमा दिया है. नाराज़ दोस्त ने दूल्हे पर मानहानि करने का आरोप लगा डाला है और 50 लाख रुपए का दावा भी ठोक दिया. अपने वकील के द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में यह दावा तो ठोका ही, दोस्त ने यह भी लिखा कि दूल्हा अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगे. बारात में न ले जाने से नाराज़ दोस्त की इस तरह की कानूनी कार्यवाही पर चारों तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल 23 जून को हरिद्वार निवासी रवि की शादी में सभी नाते, रिश्तेदार और दोस्तों को बुलाया गया था. रवि की बारात हरिद्वार के बहादराबाद से ज़िला बिजनौर के धामपुर रवाना होनी थी. बारात की रवानगी का समय 5 बजे का रखा गया था. कानूनी नोटिस देने वाले चंद्रशेखर का कहना है कि वह अन्य दोस्तों के साथ 4 बजकर 50 मिनट पर बारात की रवानगी स्थल पर पहुंचा, लेकिन बारात 4:30 बजे ही रवाना हो चुकी थी. इससे चंद्रशेखर को दिली धक्का लगा.
दोस्त की बारात बिन बताए रवाना होने पर उसे भावनात्मक चोट लगी. चंद्रशेखर ने दूल्हे रवि को फोन किया तो रवि ने उसे खास तवज्जो नहीं दी और उसे वापस जाने के लिए बोल दिया. नाराज़ चंद्रशेखर का कहना है कि रवि के इस बर्ताव से उसका अपमान हुआ इसलिए उसने रवि को एडवोकेट अरुण भदौरिया के ज़रिये 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं, अगर दूल्हा रवि 3 दिन के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देता है, तो चंद्रशेखर ने कोर्ट में केस दर्ज करने की भी चेतावनी दी है.
खेत में गुलदार की लाश मिलने से हड़कंप
हरिद्वार वन विभाग की लक्सर रेंज में शुक्रवार को गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक गुलदार की उम्र करीब दो साल की बताई गई. लक्सर रेंज के मुंडाखेड़ा कलां गांव से सटे खेत से यह शव बरामद हुआ. रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा है. मौत के कारणों की जांच की बात भी अग्रवाल ने कही.
कांवड़ मेले में उमड़ेगी भारी भीड़, तो!
हरिद्वार में पिछले स्नान पर्वों को देखते हुए आगामी कांवड़ मेले में भी भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसी सिलसिले में सीसीआर भवन में प्रशासन और होटल धर्मशालाओं से जुड़े व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान व्यापारियों ने बैटरी रिक्शा और टैंपो के कारण लगने वाले जाम, ऑनलाइन ठगी और अतिक्रमण जैसी समस्याएं उठाईं. हरिद्वार के सिटी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापारियों और स्थानीय लोगों के सुझाव लिये जाने की बात कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haridwar news, Wedding Ceremony
PHOTOS: मोनालिसा ने तिरंगे की प्रोफाइल पिक बनाने के बाद बोल्ड ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, हुईं ट्रोल्स का शिकार
नीतीश कुमार ने फिर पलट दी बिहार की सियासत, जानिये कैसे बढ़ता गया सियासी सफर, देखें 15 तस्वीरें
Rajasthan: 867 साल का हुआ जैसलमेर, आज तक अजेय रहा है यहां का सोनार दुर्ग, जानें स्वर्णिम इतिहास