हरिद्वार. महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में यति नरसिंहानंद अनशन पर बैठे थे. गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने नगर कोतवाली में हंगामा किया. गौरतलब है कि धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नरसिंहानंद आरोपी हैं.
जूना अखाड़े के महांडलेश्वर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के परमाध्यक्ष नरसिंहानंद सर्वानंद घाट पर सत्याग्रह कर रहे थे. खबर है कि गिरफ्तारी के कुछ देर पहले ही उन्होंने पानी ग्रहण किया था, क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें इसकी सलाह दी थी. बता दें कि इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को दो दिन पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है.
गौरतलब है कि सत्याग्रह स्थल से दोपहर में नरसिंहानंद ने कहा था कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो वे आंदोलन करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि माघ मेले के दौरान भी एक प्रतिकार सभा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने भी आंदोलन की धमकी दी है. उनका कहना है कि संतों की मांग नहीं मानी गई तो 24 या 25 जनवरी को हरिद्वार में सत्याग्रह कर रहे संतों के समर्थन और सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. उधर, 22 और 23 जनवरी को फिर से अलीगढ़ में धर्म ससंद होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hate Speech, Uttarakhand Latest News